बस्ती जनपद में अर्थशास्त्र प्रवक्ता राजेश कुमार चौधरी ने अर्थशास्त्र बच्चों की समस्याओं को लेकर डीएम से किया शिकायत
- श्री हंसराज लाल इण्टर कालेज में कक्षा 11 में अध्यनरत छात्र - छात्राओं का अर्थशास्त्र विषय में पंजीकरण न करने का लगाया आरोप
- अर्थशास्त्र विषय में पढ़ने वाले छात्र - छात्राओं का काट दिये जाने पर बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़ - राजेश कुमार चौधरी अर्थशास्त्र प्रवक्ता
गनेशपुर बस्ती - अर्थशास्त्र प्रवक्ता राजेश कुमार चौधरी ने अर्थशास्त्र बच्चों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता से शिकायत किया है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की मांग किया है ।
आपको बता दें कि राजेश कुमार चौधरी पुत्र कन्हैया लाल चौधरी, श्री हंसराज लाल इण्टर कालेज गनेशपुर- बस्ती में अर्थशास्त्र प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। विद्यालय में वरिष्ठतम प्रवक्ता है। दिनांक 02.08.2025 को दूसरी घंटी में समय लगभग 08:45 बजे प्रातः प्रार्थी कक्षा 11, कक्ष संख्या- 09 में छात्रों को अर्थशास्त्र विषय पढ़ा रहा था। इसी बीच अचानक विद्यालय में कार्यरत चन्द्रशेखर उपाध्याय अनुचर, रघुवीर सिंह लिपिक, सुनील कुमार अनुचर कक्षा में आ धमके और अर्थशास्त्र पढ़ रहे छात्रों को कक्षा से भगाने लगे और धमकी देने लगे और बोले कि कोई भी छात्र अर्थशास्त्र विषय नहीं पढ़ेगा। ऐसा प्रबन्धक, पूर्व प्रबन्धक रण बहादुर सिंह, प्रधानाचार्य देवेन्द्रनाथ का आदेश है। अगर कोई छात्र अर्थशास्त्र विषय पढ़ेगा तो उसका नाम विद्यालय से काट दिया जायेगा। दूसरी घंटी में जब अर्थशास्त्र विषय पढ़ाया जाता है तो छात्रों पर दबाव डालकर व गुमराह करके जय प्रकाश मिश्र उसी घंटी में अवैधानिक रूप से जबरदस्ती समाजशास्त्र पढ़ाते हैं और बच्चों को अर्थशास्त्र विषय पढ़ने से रोकते हैं जबकि जय प्रकाश मिश्र नागरिक शास्त्र विषय के शिक्षक हैं। नीरज पाण्डेय (सेवामुक्त तदर्थ सहायक अध्यापक) के द्वारा भी छात्रों को बरगलाकर व डरवाकर अर्थशास्त्र विषय पढ़ने से रोका जाता है। कक्षा- 11A के कक्षाध्यापक अखिलेश कुमार त्रिपाठी (वित्तविहीन अध्यापक) के द्वारा छात्रों को अर्थशास्त्र विषय में प्रवेश लेने से मना किया जा रहा है और अर्थशास्त्र विषय पढ़ने से रोका जा रहा है जो छात्र अर्थशास्त्र विषय पढ़ रहे हैं उनका नाम काट दिया जा रहा है। इन लोगों के द्वारा अर्थशास्त्र प्रवक्ता के शिक्षण कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है। उक्त लोगों को ऐसा करने से मना किया कि ऐसा करना संस्थाहित व छात्रहित के विपरीत है तो उन लोगों ने पीड़ित प्रवक्ता को जानमाल की धमकी दिया, गाली गलौज व अभद्रता किया व चन्द्रशेखर उपाध्याय ने बलपूर्वक पीड़ित प्रवक्ता को धक्का देकर पीड़ित का मोबाइल छीनकर तोड़ने का प्रयास किया था कुछ दिनों से विद्यालय में लगे सी०सी०टी०वी० कैमरे को षडयन्त्र के तहत जान बूझकर बन्द कर दिया गया है। जिससे कि पीड़ित प्रवक्ता के साथ इन लोगों द्वारा कोई अभद्रता व अनहोनी घटना किये जाने पर कोई साक्ष्य न मौजूद रहे।
पीड़ित प्रवक्ता ने कहा कि संस्थाहित व छात्रहित में उपरोक्त घटना की अविलम्ब जांच करके दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग किया है एवं कक्षा 11 में अर्थशास्त्र विषय पढ़ने वाले छात्रों का अर्थशास्त्र विषय में पंजीकरण कराने , अर्थशास्त्र विषय पढ़ने वाले छात्रों का नाम न काटने, अर्थशास्त्र विषय पढ़ने के कारण जिन छात्रों का नाम काटा गया उनका नाम पुनः लिखने व पीड़ित प्रवक्ता को न्याय दिलाने की भी मांग किया है । इस सम्बंध में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जायेगी ।
Post a Comment
0 Comments