इंडियन डेंटल हाइजीनिस्ट एसोशिएशन का हुआ समीक्षा बैठक - डॉ0 अमित पटेल
बस्ती - होटल एनआर ग्रुप बस्ती में इंडियन डेंटल हाइजीनिस्ट एसोशिएशन जिला इकाई बस्ती मंत्री राम गोपाल गुप्ता की अगुवाई में संरक्षक रत्नाकर सिंह एवं जिलाध्यक्ष शमीम अख्तर की देख रेख में जनपद में आए समस्त दंत चिकित्सा अधिकारियों का स्वागत समारोह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
तत्पश्चात समस्त दंत चिकित्सक एवं दंत स्वास्थ्य विज्ञानी का परिचयात्मक परिचय हुआ इसके बाद जिला अस्पताल बस्ती में वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ आर एस विद्यार्थी के द्वारा दांत के मरीजों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के बारे में जानकारी दी गई हरैया चिकित्सक डॉ दीपक कुमार के द्वारा सीएचसी स्तर पर जो भी उपकरण व समान उपलब्ध नहीं हैं उसके बारे में डीमांड द्वारा उपलब्ध करने की बात कही गई । रूधौली चिकित्सक डॉ अमित पटेल द्वारा दंत संवर्ग के सभी लोगों की उपस्थिति पर प्रशंसा की गई अन्य चिकित्सक द्वारा भी अपनी बातें रखी गई कार्यक्रम में विक्रमजोत से डॉ शंकर. परशुरामपुर से डॉ अशोक.कप्तानगंज से डॉ राजेश. साऊँघाट से डॉ उपासना एवम समस्त दंत स्वास्थ्य विज्ञानी सौरभ मिश्रा .विनोद वर्मा. उबैदुल रहमान. शीलम वर्मा, सायरा बतूल .नन्द लाल पटेल. जयराम पटेल .विमल वर्मा. हरीश गुप्ता. डेंटिस्ट प्रमोद शर्मा सभी की उपस्थिति हुई अंत में मीडिया प्रभारी विजय कुमार के द्वारा कार्य करने में आ रही किसी भी परेशानी से निपटने के लिए चिकित्सा अधिकारी द्वारा सलाह लेते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
Post a Comment
0 Comments