Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में ड्यूटी से गायब डाक्टर व फार्मासिस्ट का एक दिन का कटेगा वेतन - सीएमओ

 बस्ती जनपद में ड्यूटी से गायब डाक्टर व फार्मासिस्ट का एक दिन का कटेगा वेतन - सीएमओ


- ओड़वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र था बन्द , बन्द को लेकर सीएचसी प्रभारी ने जारी किया था नोटिस


- डा० व फार्मासिस्ट ने जारी नोटिस का सन्तोष जनक जबाव न देने पर सीएमओ ने की कार्यवाही


बस्ती - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़वारा पर डियूटी से गायब (लापरवाही ) करने के मामले में डा० नीलम चौधरी व फार्मासिस्ट जगदम्बा चौधरी का मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव निगम ने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है और चेतावनी दिया कि भविष्य में पुनः ऐसी घटना घटित न हो ।

 




आप को बता दे कि दो दिन पहले देवरिया माफी स्थित कैलाश एकेडमी स्कूल में दो छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी साक्षी पटेल और सोनम नाम की दोनों छात्राओं को स्कूल प्रबंधन ने तुरंत ओड़वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा था सुबह 9:30 बजे अध्यापकों के साथ दोनों छात्राओं को PHC पहुंचाया गया था लेकिन वहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। डॉक्टर की अनुपस्थिति से छात्राओं की हालत और बिगड़ने लगी थी इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल बस्ती ले जाना पड़ा था स्कूल के प्रबंधक गिरिजेश चौधरी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को फोन पर शिकायत दर्ज कराई थी उन्होंने घटना का वीडियो साक्ष्य भी CMO को भेज दिया था। यह घटना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा था । सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करती है। लेकिन डॉक्टरों की अनुपस्थिति में मरीजों के लिए खतरा बन रही है। अब स्वास्थ्य विभाग से इस लापरवाही पर कार्रवाई की उम्मीद है। उक्त प्रकरण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सॉऊघाट अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओड़वारा पर ड्यूटी से गायब डा० नीलम चौधरी चिकित्सा अधिकारी व जगदंबा चौधरी फार्मासिस्ट को नोटिस जारी कर 01 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण का जबाव संतोष जनक न मिलने पर ड्यूटी से गायब डा० नीलम चौधरी व जगदंबा चौधरी फार्मासिस्ट के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । उक्त प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बस्ती राजीव निगम ने फोन के माध्यम से बताया कि डा० व फार्मासिस्ट ने नोटिस का जबाव संन्तोष जनक न देने के कारण डियूटी से गायब दोनों लोगों का एक दिन के वेतन की कटौती की गई है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885