Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में उच्चाधिकारियों का आदेश कोतवाल के आगे पड़ा बौना , नही रिलीव हुए आरक्षी शैलेष

 बस्ती जनपद में उच्चाधिकारियों का आदेश कोतवाल के आगे पड़ा बौना , नही रिलीव हुए आरक्षी शैलेष 


- रिलीविंग में कोतवाल की संलिप्तता से पुलिस के उच्चाधिकारियों की हो रही फजीहत


 बस्ती संवाददाता - आना - जाना , ट्रान्सफर - पोस्टिंग तथा रिलीविंग ज्वाइनिंग नौकरी का एक अहम भाग होता है परन्तु यदि किसी कर्मचारी का स्थानान्तरण उच्चाधिकारी स्तर से हो जाए और स्थानान्तरित कर्मचारी अपने स्थानीय स्तर की सेटिंग की बदौलत रिलीव न हो और स्थानान्तरित स्थल पर ही जमा रहे तो चर्चाओं का बाजार गरम होना लाजिमी हो जाता है । 




ठीक ऐसा ही एक मामला जनपद के पुलिस विभाग में देखने को मिल रहा है जहाँ पर बड़ेबन पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी शैलेष शर्मा का स्थानान्तरण सक्षम स्तर से डायल 112 में हो गया है परन्तु स्थानीय स्तर की सेटिंग व त्योहारों की आड़ का सहारा लेकर स्थानान्तरित आरक्षी रिलीव न होकर बड़ेबन चौकी पर ही जमा हुआ है जिसको लेकर जनपद में चर्चाओं का बाजार गरम है और पुलिस के जिम्मेदारों पर अंगुलियाँ उठना शुरू हो गयी हैं ।

           मिली जानकारी के अनुसार बड़ेबन पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी शैलेष शर्मा का स्थानान्तरण सक्षम स्तर से डायल 112 हेतु हो चुका है । इनकी जो स्थानान्तरण सूची जारी हुई थी उस सूची में अन्य तमाम कर्मचारियों का नाम भी शामिल था जिन्हें विभागीय नियमानुसार स्नानान्तरित स्थल हेतु रिलीव भी कर दिया गया है परन्तु बड़ेबन पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी शैलेष शर्मा का स्थानान्तरण होने के बावजूद त्योहारों के आड़ का सहारा लेकर जिम्मेदारों द्वारा रिलीव नहीं किया जा रहा है और स्थानान्तरित आरक्षी चौकी पर अंगद की तरह पाँव जमाए हुए है जिसको लेकर जनपद में चर्चाओं का बाजार गरम है और पुलिस के जिम्मेदारों की खूब फजीहत मची हुई है । प्रकरण में आरोपी आरक्षी शैलेष के विरुद्ध मीडिया मै खबरे चलने से रिलीविंग के जिम्मेदार कोतवाल दिनेश चन्द्र चौधरी बौखलाकर उलूल जुलूल बयान देना शुरू कर दिए हैं परन्तु स्थानान्तरण पश्चात् आरक्षी के रिलीविंग की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पायी है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885