Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में अभद्र टिप्पणी पर भड़के सिन्धी समाज के लोग, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन - गुरदास वाधवानी

बस्ती जनपद में अभद्र टिप्पणी पर भड़के सिन्धी समाज के लोग, प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन - गुरदास वाधवानी

बस्ती - सोमवार को पूज्य सिन्धी समाज मुखी साहब पुरुषोत्तम फतवानी और उप मुखी साहब भगवानदास पहुजानी के नेतृत्व में सिन्धी समाज के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया है कि अमित बघेल (अध्यक्ष) कान्ति सेना छत्तीसगढ़ के द्वारा सिन्धी समाज के ईष्ट देवता प्रभु झूलेलाल जी और सिन्धी समाज पर जिस प्रकार आपत्तिजनक टिप्पणी की है वह बहुत ही निन्दनीय है।





 इस प्रकार के कृत्य हमारे शान्तीप्रिय देश भारतवर्ष को विखण्डित करने की बहुत बड़ी साजिश है ऐसे व्यक्ति को इस अपराध के लिये तुरन्त गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। इस वक्तव्य से देश व विदेश में रहने वाले लाखों सिन्धियों की भावनायें आहत हुई है। सिन्धी समाज सभी धर्मों में आस्था रखते हुए सदैव ही आदर व सम्मान के साथ हमेशा नतमस्तक रहता है। ज्ञापन देने के बाद मुखी साहब पुरुषोत्तम फतवानी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय बड़ी संख्या में सिन्धी समाज के लिये बड़ी संख्या में भारत आ गये और उनके पुरखों ने देश के प्रगति में अतुलनीय योगदान दिया है। सिन्धी समाज के लोगों को पाकिस्तानी कहना उनकी निष्ठा पर संदेह करना है। मांग किया कि अमित बघेल को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय।प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजने वालों में मुख्य रूप से गुरदास वाधवानी, दीपक आहूजा, अनिल खियलनी, संदीप लखमानी, विमल सावलानी, शेखर पहुजानी , मनोहर खियलानी, नितिन वालेचा, राजकुमार फगवानी, बृजेश खियलानी, सचिन लखमानी, कालू विशनानी, दिनेश विशनानी , पुनीत नानवानी , अनिल लखमानी ,अनिल कालानी, धीरज लधानी के साथ ही बड़ी संख्या में सिन्धी समाज के लोग उपस्थित रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885