बिहार सरकार एनडीए की एकजुटता से बिहार में फिर से बनने जा रही है डबल इंजन की सरकार - शालिनी सिंह पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, जनता दल
बिहार - जनता का अपार जनसमर्थन और उत्साह यह स्पष्ट संकेत दे रहा है कि राज्य में एक बार फिर डबल इंजन की सरकार बनना तय है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की जोड़ी पर बिहारवासियों का अटूट विश्वास ही इस अपार समर्थन की सबसे बड़ी ताकत है। इसी विश्वास के प्रति आभार व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने कैमूर जिले के चैनपुर के हाटा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री जी ने चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जद(यू) प्रत्याशी मो. जमा खान तथा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री अशोक कुमार सिंह के पक्ष में लोगों से भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं, शालिनी सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष जद(यू) उत्तर प्रदेश एवं प्रभारी बुंदेलखंड, भी मंच पर मौजूद रही। यह मेरे लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण था कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने मुझे जैसी एक छोटी सी कार्यकर्ता को भी मंच पर स्थान देकर सम्मानित किया यही भावना और स्नेह आपके हर कार्यकर्ता के दिल में आपको बसाए रखती है, माननीय मुख्यमंत्री जी। आपका नेतृत्व और विकास के प्रति समर्पण ही हमें आगे बढ़ने की ऊर्जा देता है।


Post a Comment
0 Comments