Type Here to Get Search Results !

बस्ती जनपद में आरसीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, नागरिकों ने जांच व कार्रवाई की मांग की

बस्ती जनपद में आरसीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल, नागरिकों ने जांच व कार्रवाई की मांग की


बभनान, बस्ती - आदर्श नगर पंचायत बभनान के लोहिया नगर–सुभाष नगर बॉर्डर पर गौर रोड से एचपी गैस एजेंसी तक बन रही आरसीसी सड़क की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय नागरिकों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के विपरीत किया जा रहा है, जिससे सड़क के कुछ ही महीनों में खराब होने की आशंका है।सूत्रों के अनुसार सड़क निर्माण में सीमेंट, गिट्टी और मोरंग का संतुलित मिश्रण नहीं किया जा रहा है। सीमेंट की मात्रा मानक से कम रखी जा रही है और निर्धारित अनुपात का पालन नहीं किया जा रहा। 







स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मूल सामग्री ही संतुलित नहीं है तो सड़क की मजबूती अपने आप में संदिग्ध है। इसके अलावा निर्माण के दौरान वाइब्रेटर मशीन का उपयोग नहीं किया गया, जिससे कंक्रीट पूरी तरह सघन नहीं हो पा रहा है। इससे सड़क बनने से पहले ही कमजोर पड़ने का खतरा बढ़ गया है।निवासियों के मुताबिक पुरानी पक्की सड़क को हटाए बिना ही उस पर नई परत डालने का कार्य शुरू कर दिया गया। निर्माण से पहले सड़क की मिट्टी की सफाई, लेवलिंग और कम्प्रेशन जैसी अनिवार्य प्रक्रियाएँ भी नहीं की गईं। इससे सड़क का फाउंडेशन कमजोर हो गया है। ताकि अनियमितताएँ सामने न आ सकें। क्योरिंग की प्रक्रिया भी नियमों के विपरीत की जा रही है। जहां सड़क को लंबे समय तक गीला रखना चाहिए, वहीं केवल पानी का हल्का छिड़काव कर खानापूर्ति की जा रही है। सड़क के दोनों किनारों पर सोल्डर (भराई) नहीं की जा रही है, जिससे किनारों से टूट-फूट की संभावना काफी बढ़ गई है। वहीं निर्माणाधीन सड़क पर वाहनों का आवागमन शुरू करा दिए जाने से ताज़ा सड़क पर गहरे टायर के निशान बन गए हैं।सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि पूरे प्रकरण पर रसूखदारों का हाथ है,कुछ रसूखदार लोगों का दबाव बताया जा रहा है,जिसके चलते अधिकारी मौके पर जाने से भी कतराते हैं। तो कोई क्या करेगा ? कहकर पल्ला झाड़ लिया गया।स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों पर भी निष्क्रियता का आरोप लगाया है। शिकायत करने पर अधिशासी अधिकारी अनभिज्ञता का बहाना बनाते हैं। सूत्रों का दावा है कि इस प्रकरण में कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों का संरक्षण प्राप्त होने के कारण अधिकारी मौके पर जाने से भी कतराते हैं। सूत्र बताते हैं कि अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह रुधौली, मुंडेरवा और बभनान—तीनों नगर पंचायतों का कार्यभार संभाल रही हैं। नागरिकों का कहना है कि एक साथ तीन–तीन नगर पंचायतों का प्रभार होने के कारण बभनान के निर्माण कार्यों की पर्याप्त निगरानी नहीं हो पा रही और ठेकेदार इसका फायदा उठा रहे हैं। पूरे मामले पर अधिशासी अधिकारी कीर्ति सिंह ने कहा— “मौखिक एस्टीमेट याद नहीं है, देखना पड़ेगा। जो भी कमी है, उसे पूरा करा दिया जाएगा। वहीं जेई विनोद कुमार से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ मिला। नाराज़ नागरिकों ने जिला प्रशासन से सड़क निर्माण की तकनीकी जांच, सामग्री का लैब टेस्ट तथा दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि वर्तमान गुणवत्ता के आधार पर यह सड़क कुछ ही महीनों में गड्ढों में तब्दील हो जाएगी।

Tags

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9795273885