बस्ती जनपद में बिना डिग्री व दक्षता के मरीजों के जान से खेल रही साऊँघाट सीएचसी में डाक्टर शशि एण्ड कम्पनी की टीम
- नियमों को दरकिनार कर सीएचसी साऊँघाट में मरीजों के जान के साथ हो रहा खिलवाड़
बस्ती संवाददाता - डाक्टर को भगवान का रूप कहा गया है परन्तु जब वही डाक्टर मरीज के साथ विश्वसघात करना शुरू कर दे तो फिर शायद आप डाक्टर को भगवान न कहकर हैवान ही कहेंगे । डाक्टरों की हैवानियत का एक ताजा मामला सीएचसी साऊंघाट में आया है जहाँ पर बिना पर्याप्त दक्षता के मरीज के फेफड़े का पानी निकालने व मरीज के जान के साथ खिलवाड़ करने की डा0 शशि एण्ड कम्पनी के टीम द्वारा पुरजोर कोशिश की गयी ।
प्राप्त समाचार के अनुसार जनपद में विभिन्न दक्षता वाले चिकित्सक विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात हैं । शैक्षिक योग्यता एवं दक्षता के आधार पर डाक्टरों की कई श्रेणियां हैं जैसे कोई दवा का डाक्टर है तो कोई हदय रोग का , कोई दाँत का डाक्टर है तो कोई आपरेशन का । अलग - अलग दक्षताओं वाले डाक्टरों का अलग अलग कार्य भी है परन्तु जनपद के साऊँघाट सीएचसी में तैनात डाक्टर शशि व डाक्टर भानु गिरि जो कि मात्र एमबीबीएस डिग्री धारक हैं मरीज के फेफड़े से पानी निकाल मरीज की जान जोखिम में डालने का प्रयास किया है । नियमानुसार यह काम सर्जन डाक्टर का है परन्तु डा० शशि व डाक्टर भानु गिरि ने बिना दक्षता मरीज के जान के साथ खिलवाड़ करता हुए घटना को अंजाम दिया है ।


Post a Comment
0 Comments