बस्ती जनपद में वाल्टरगंज थाने में धराशायी हुई सरकार के नारी सशक्तीकरण की मंशा , न्याय के लिए भटक रही रिंकी
- महिला स्वाभिमान व सम्मान के सौदेबाजी पर उतारू बस्ती की वाल्टरगंज पुलिस
बस्ती संवाददाता - महिला सशक्तीकरण की सरकारी मंशा जिले के वाल्टरगंज थाने में उस वक्त धराशायी नजर आयी जब पीड़िता रिंकी को थाने द्वारा न्याय नहीं मिला और थक हारकर पीड़िता ने जिला अधिकारी का दरवाजा खटखटाते हुए अपने न्याय की अर्जी लगाया ।
जिला अधिकारी को सौंपे पत्र में रिंकी ने लिखा है कि वह असहाय व पीड़िता नारी है जिसका एक नाबालिक बच्चा ( उम्र 09 ) वर्ष भाष्कर है । प्रार्थिनी के विपक्षी से मिलकर वाल्टरगंज पुलिस पीड़िता का उत्पीड़न कर रही है और उसके निजी व कबिज जमीन में मकान का निर्माण नहीं करने दे रही है । पीड़िता ने जिला अधिकारी बस्ती से न्याय दिलाने के साथ ही साथ मकान निर्माण कराए जाने की गुहार लगाया है ।


Post a Comment
0 Comments