बस्ती जनपद में जिम्मेदारों की बरस रही कृपा ईओ कीर्ति सिंह को रुधौली , मुण्डेरवा व बभनान तीन - तीन नगर पंचायत का चार्ज
बस्ती संवाददाता - भइया पहुँचान कय बात बाय , भैया पहुँचान कय बात बाय , जेकर जितनै पहुँचान बाय ऊ वतनै लूटत खात बाय । भैया पहुँचान ........... I ये काव्य पंक्तियाँ जनपद में तैनात ईओ कीर्ति सिंह के ऊपर बिल्कुल सटीक बैठ रही हैं । नगर पंचायतों का भ्रष्टाचार किसी से छिपा नहीं है । उसमें भी यदि किसी ईओ के पास तीन - तीन नगर पंचायतों का प्रभार हो तो फिर उसके क्या कहने ।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद में तैनात ईओ कीर्ति सिंह के पास बभनान , मुण्डेरवा व रुधौली जैसे तीन - तीन नगर पंचायतों का प्रभार चर्चा का विषय बना हुआ है । एक ही ईओ के पास तीन - तीन नगर पंचायतों का प्रभार होने से जहाँ एक ओर विकास कार्य प्रभावित हो रहा है तो दूसरी ओर प्रशासनिक व्यस्तता व जिम्मेदारियों के बोझ तले खूब भ्रष्टाचार भी पनप रहा है । एक ईओ के पास तीन नगर पंचायतों के प्रभार मामले को प्रशासनिक अमला जहाँ इसे पद रिक्ति की मजबूरी बता रहा तो वहीं जनता इसे भ्रष्टाचार के नजरिए से देख रही है । फिरहाल प्रशासन की इस तिकड़ी व्यवस्था को लेकर जनपद में चर्चाओं का दौर जारी है '


Post a Comment
0 Comments