बस्ती जनपद में पैथालोजिस्ट डाक्टर निजी क्लीनिक पर देख रहा ओपीडी , मरीजों के साथ हो रहा जानलेवा खिलवाड़
- विभाग में प्राइवेट प्रैक्टिस न करने का दे चुका है शपथ पत्र
- महिला चिकित्सालय में तैनात पैथालोजिस्ट डाक्टर पी०एल० गुप्ता से जुड़ा मामला
बस्ती संवाददाता - शासन स्तर से रोक के बाद भी सरकारी डाक्टरों के प्राइवेट प्रैक्टिस का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है । बस्ती के महिला अस्पताल में तैनात पैथालोजिस्ट डाक्टर पी०एल० गुप्ता मीडिया की पड़ताल में अपने निजी क्लीनिक पर मरीजों की ओपीडी करते धराए गए ।
प्राप्त समाचार सरकारी सेवा में तैनात डाक्टरों को एनपीए ( नान प्रैक्टिस एलाउंस ) देय होता है और शासन स्तर से सरकारी डाक्टरों के निजी / प्राइवेट प्रैक्टिस पर सख्त रोक है फिर भी डा० पी०एल० गुप्ता जैसे कई दर्जन डाक्टर निजी क्लीनिक खोलकर प्राइवेट प्रैक्टिस में संलग्न है परन्तु मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संलिप्तता से प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है । शासन स्तर से इस बावत् कई बार सख्ती भरी चेतावनी जारी की जा चुकी है फिर भी स्वास्थ्य विभाग की यह कुप्रथा समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है है


Post a Comment
0 Comments